5 Apr 2025, Sat 6:54:41 PM
Breaking

धमाल : ‘बसपन का प्यार’ यूट्यूब में हो रहा नंबर 1 में ट्रेंड, बादशाह और सहदेव के गाने को 24 घंटे में मिले 1 करोड़ 80 लाख व्यूज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 अगस्त 2021

कहा जाता है कि ‘जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है’ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है, बस्तर के सहदेव के साथ ।दरअसल सहदेव दर्रो ने कुछ दिन पहले स्कूल में गाना गाया था ‘बसपन का प्यार’ जो अब हर किसी की जुबां पर है ।

 

‘बसपन का प्यार’ गाना को सुनकर बॉलीवुड रैपर बादशाह ने सहदेव को अपने पास बुलाया और इस गाने की लेकर एक एल्बम बना दी । अभी गाना सोशल मीडिया पर इस कदर धमाल मचा हुए हैं कि हर किसी की जुबान पर बस एक ही गाना है ‘बचपन का प्यार’ ।

सोशल मीडिया यूट्यूब में महज 24 घंटे में ही लगभग एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है । यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टा पर भी इस गाने ने धूम मचा रखी है ।

बस्तर के इस लाल का डंका अब पूरे विश्व मे बज रहा है । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सहदेव का गाना सुनकर उनसे मुलाकात की थी । अब सहदेव का गाना इस कदर धमाल मचा रहा है कि हर कोई बस यहीं कह रहा है ‘ क्या से क्या हो गया देखते – देखते’।

 

Share
पढ़ें   रक्तदान शिविर : IIIT के छात्र - छात्राओं ने किया 'रक्तदान शिविर' का आयोजन ... छात्रों की 'HB' स्तर का भी किया गया जांच

 

 

 

 

 

You Missed