17 Apr 2025, Thu 12:44:10 AM
Breaking

CG वैद्य गिरफ्तार : संतान की चाहत में महिला पहुँची वैद्य के पास, वैद्य नशीली दवाईयां देकर करता रहा दुष्कर्म, वैद्य पुलिस के शिकंजे में

प्रमोद मिश्रा

धमतरी, 12 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां वैद्य ने महिला को संतान भोग देने का वादा कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा । जानकारी के अनुसार धमतरी में संतान की चाहत में आई महिला को नशीली दवाएं देकर एक वैद्य दुष्कर्म करता रहा। जब महिला को इसका पता चला तो उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर भाग निकला। इसके बाद महिला ने वैद्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई। करीब 9 महीने बाद पुलिस को वैद्य का सुराग लगा तो वह मरीज बनकर पहुंच गई और बुधवार शाम उसे गरियाबंद से गिरफ्तार किया। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

 

स्थानीय निवासी एक महिला की शादी के करीब 7-8 साल बीतने के बाद भी संतान नहीं हो रही थी। इस पर वह अक्टूबर 2020 में भखारा क्षेत्र में खुद को वैद्यराज बताने वाले ओडिशा निवासी बब्लू टांडी के पास उपचार के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपी वैद्य ने महिला को पक्के इलाज का झांसा दिया और 2-3 बार बुलाया। आरोपी महिला को दवाई देता तो वह थोड़ी देर के लिए बेहोशी की हालत में चली जाती।

महिला को शक हुआ तो पहुंची पुलिस के पास

महिला 21 अक्टूबर 2020 को भी आरोपी वैद्य को दिखाने और दवाई के लिए पहुंची। पहले की तरह आरोपी ने उसे दवाई दी। हालांकि इस बार असर कम होने से महिला को अहसास हुआ कि उससे दुष्कर्म किया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे संतान का प्रलोभन दिया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले तो महिला डर कर चुप हो गई, फिर करीब एक सप्ताह बाद 29 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया।

पढ़ें   जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर डॉ. मनसुख मांडविया 10,000 से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ छत्तीसगढ़ के 7 किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा, आदिवासी संस्कृति और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होगा विशेष समारोह

इलाज कराने के लिए ज्यादा पैसे का लालच देकर पकड़ा

जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज होते ही आरोपी वहां से भाग निकला। इस दौरान वह बार-बार मोबाइल नंबर भी बदलता रहा। इसी बीच उसके गरियाबंद और अभनपुर में इलाज करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया और मरीज बनकर आरोपी वैद्य से बात की। उसे इलाज के लिए ज्यादा रुपयों का लालच दिया, फिर मरीज बनकर पहुंची पुलिस ने दबोच लिया। उसे रात को धमतरी लेकर पहुंची। पूछताछ में उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed