प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ में एक तरफ नक्सली हमला थमने का नाम नहीं ले रही और दूसरी तरफ नक्सली हमले में जवान वीरगति को प्राप्त हो रहे है । आज डिजिटल इंडिया के जनक कहे जाने वाले राजीव गांधी जी की जयंती है ऐसे में उनकी जयंती छत्तीसगढ़ में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जा रही है । डिजिटल इंडिया के जनक के जयंती पर सीएम भूपेश बघेल के ऑफिसियल पेज से आज एक के बाद एक सौगात वाले पोस्ट तो होटी रही लेकिन जवानों को श्रद्धांजलि वाली पोस्ट रात तकरीबन 9:30 पर हुई है । वहीं इस मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी पीछे नहीं रहे । आज पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के फेसबुक पेज और ट्वीटर से भी एक भी पोस्ट जवानों की बलिदान पर नहीं हुई । आपको बताते चले कि यह खबर रात 09:55 बजे प्रकाशित की गई है और खबर जाने तक सीएम और पूर्व सीएम के ऑफिसियल पेज ट्वीटर और फेसबुक पर एक भी पोस्ट जवानों की शहादत पर नहीं हुई है ।
आज क्या हुआ?
आज जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से ITBP 45वी वाहिनी की एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु कैम्प से रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 10 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में माओवादियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही वीरगति को प्राप्त हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वी वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।
शहीद सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह की अंतिम सलामी रक्षित केंद्र नारायणपुर में दी गयी। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी, डीआईजी कांकेर रेंज बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर नारायणपुर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण रजनु नेताम, देवनाथ उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल,जैकी कश्यप, रतन दुबे, पंकज जैन, सुदीप झा उपस्थित रहे ।
सीएम के ऑफिसियल पेज से रात 9:30 बजे दी गई श्रद्धांजलि
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है ऐसे में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिनभर लोगों को सौगात देने कार्यक्रम में व्यस्त रहें वैसे राजीव गांधी को आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है ऐसे में नक्सली घटना सुबह 12:10 पर करती है और मुख्यमंत्री के ऑफिसियल पेज से रात तकरीबन 9:30 पर संवेदना वाला पोस्ट आता है । ऐसे में समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के पेज को हैंडल करने वाले कितने व्यस्त रहे होंगे । आपको बताते चले कि आज मुख्यमंत्री के ऑफिसियल पेज से एक के बाद एक धड़ाधड़ सौगात वाली पोस्ट होती रही लेकिन घटना के लगभग 9 घंटे बीत जाने के बाद ही मुख्यमंत्री के ऑफिसियल पेज से जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने की घटना की निंदा की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के दो अफसर शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवानों की बहादुरी से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए हैं और वह अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सली अपने इरादे में कभी भी कामयाब नहीं होंगे।
ज्ञातव्य है कि आज जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से ITBP 45वी वाहिनी का एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु कैम्प से रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 : 10 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में नक्सलियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वी वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।
शहीद सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह की अंतिम सलामी रक्षित केंद्र नारायणपुर में दी गयी। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी, डीआईजी कांकेर रेंज बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर नारायणपुर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण रजनु नेताम, देवनाथ उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल,जैकी कश्यप, रतन दुबे, पंकज जैन, सुदीप झा उपस्थित रहे ।
देखें वीडियो 9:30 बजे की स्थिति में सीएम का फेसबुक और ट्वीटर पेज