26 Apr 2025, Sat 8:07:26 AM
Breaking

जवानों की कलाई में ABVP के बहनों ने बांधी राखियां, लोगों की हमेशा रक्षा करने का मांगा आशीर्वाद

भूपेश टांडिया

रायपुर 20 अगस्त 2021

 

इस वर्ष भी कोविड काल के बीच में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, हालांकि इस वर्ष लोगों में उत्साह तो देखा जा रहा है।
लेकिन दूसरी ओर अभी तक पूरी तरह कोरोना खतरा भी बरकरार है, शासन ने रक्षाबंधन की पर्व को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की किया है।

23 तारीख को रक्षाबंधन है और इससे पहले ही ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ रायपुर महानगर पूर्व भाग द्वारा विभिन्न पुलिस थानों में जाकर शहर की सुरक्षा करने के लिए तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाकर राखी पर्व की शुभकामनाएं दी है और लोगों की रक्षा करने आशीर्वाद मांगा है।

जिसमे पूर्व भाग के संयोजक आशीष साहू , उपाध्यक्ष स्वाति ठाकुर , श्रेयांश शर्मा, समृद्धि शर्मा, पलक शर्मा सौम्या दुबे, माही राजपूत ,जितेंद्र , विवेक, पार्थ, सूरज व भाग के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

Share
पढ़ें   सरकारी विद्यालय की अव्यवस्था को दूर करने ज्ञापन : विहिप ने जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था और बदहाली को दूर करने की मांग

 

 

 

 

 

You Missed