7 Apr 2025, Mon 2:46:37 PM
Breaking

धर्मनगरी पहुँचकर माँ बम्लेश्वरी माता जी का जी.एस. मिश्रा ने लिया आशीर्वाद, जी एस बोले : “जनसेवा करने राजनीति में आया, मोदी जी की नीतियों ने मुझे प्रभावित किया”

किशोर लरमार

डोंगरगढ़, 24 अगस्त 2021

धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी जी का आशीर्वाद लेने बीजेपी नेता गणेश शंकर मिश्रा पहुँचे । कलेक्टर के साथ कई बड़े सरकारी पद में 36 साल सेवा दे चुके जी एस मिश्रा ने कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं । जी एस मिश्रा ने कहा कि मुझे मोदी जी की नीतियां और कामकाज के साथ उनकी प्लानिंग ज्यादा अच्छी लगी, इसी वजह से राजनीति में आया और मैंने बीजेपी पार्टी चुनी ।

 

जी एस मिश्रा में कहा कि मैं कोई भी काम शुरू करने के पहले माता जी का आशीर्वाद लेता हूं इसीलिए मैं डोंगरगढ़ आया हु और प्रदेश की खुशहाली की मांग मैंने माँ बम्लेश्वरी से की है ।

जी एस मिश्रा के साथ पूर्व विधायक रामजी भारती एवं विनोद खंडेकर के साथ राजकुमार द्विवेदी, सुरेंद्र बन्नो और पुत्र पीयूष मिश्रा मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सोनी परिवार के पति–पत्नि ने दिए CM और PM रिलीफ फण्ड में 5100–5100 की सहायता राशि, चेक के माध्यम से प्रदान किये यह राशि

 

 

 

 

 

You Missed