भूपेश टांडिया/ गौरव सिंह
रायपुर 28 अगस्त 2021
आज हलषष्ठी का पर्व और इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। सोचिए अगर इस पर्व में जब कोई महिला अपने घर से बाहर हो तब क्या करेंगी?
पिछले डेढ़ महीने से अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांगों को लेकर धरने पर बैठी दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ के लोग घर से बाहर यानि कि रायपुर में हैं और वे ऐसी स्थिति में भी अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए केवल व्रत ही नहीं रहीं बल्कि सभी महिलाओं ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल के पास पूजा अर्चना भी किया।
अश्विनी सोनवानी ने आक्रोशित मन से प्रदेश सरकार को कहा कि हमारे धरने को 40 दिन बीत जाने के बाद प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दे रही है और ऐसी परिस्थिति में भी हम अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए व्रत रखे हैं , उन्होंने भगवान से CM भूपेश बघेल को भी सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना किया है।