भूपेश टांडिया
रायपुर 28 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा आयोजित प्री बीएड एवं प्री डीएलएड की परीक्षा राज्य भर में 29 अगस्त को आयोजित होगी। बलौदा बाजार जिले में इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। बलौदा बाजार जिले में 2000 के लगभग युवक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होंगी इसके लिए जरूरी दिशानिर्देश परीक्षार्थियों को जारी किए जा चुके हैं। बलौदा बाजार में सात केंद्र बनाए गए हैं, केंद्रों में कोविड सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार बाजार एवं तहसील मुख्यालय लवन में इसके लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, दोनों परीक्षाओं में 2893 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इन परीक्षाओं में कोविड के गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है।
दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
प्री बीएड एवं डी एलएड की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी।इन सातों परीक्षा केंद्रों पर 2211 परीक्षार्थी बैठेंगे।जिला मुख्यालय के दाऊ कल्याण महाविद्यालय,पंडित चक्रपाणि स्कूल, पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी हायर सेकेंडरी स्कूल,गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल,अंबुजा विद्या पीठ रवान एवं लवन महाविद्यालय व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। lदूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा अपराध 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी, इसमें 682 परीक्षार्थी आमिल होंगे शासकीय दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय,पंडित चक्रपाणि स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संबंधी तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।