CG स्कूल शिक्षा ब्रेकिंग : कल से स्कूलों में लगेंगी 6वीं,7वीं,9वीं और 11वीं की कक्षाएं, सर्दी रहने पर नहीं मिलेगी क्लास में एंट्री, पढ़िये बच्चों और शिक्षकों को कौन से नियमों का करना होगा पालन

Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बाद कल से 6वीं,7वीं,9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो रही है । स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है । आपको बताते चले कि सभीकक्षाएं एक ही दिन न लगकर एक दिन के अंतराल में लगाई जाएगी । पढ़िये कौन से नियमों का करना होगा पालन

 

 

1. सर्दी- बुखार रहने पर स्कूलों में बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

2. कक्षाएं ऐसे जिलों में प्रारंभ की जाएगी, जहां पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम हो ।

3. पालक समिति की अनुमति आवश्यक है ।

देखें आदेश

आदेश

 

 

Share
पढ़ें   नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती : सुभाषचंद्र बोस जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया विधायक शैलेश ने सुभाषचन्द्र जी को याद, शैलेश बोले ": 'काम ऐसे करो की याद किये जाओ'