सुरक्षा कानून की मांग : अधिवक्ताओं के सामने आ खड़ी हुई है संकट.. अपनी मांग को लेकर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने दिया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Latest रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 4 सितम्बर 2021

 

 

 

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग और कोरोना महामारी में अधिवक्ताओं के सामने खडे़ हुए आर्थिक संकट को देखते हुए, आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। उक्त कार्यक्रम विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जे. पी. चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में तथा जिला संयोजक भुवन लाल साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने(अधिवक्ता) एवं किशोर महानंद, तथा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बृजेशनाथ पान्डेय एवं समस्त कार्यकर्तागण कैलाश वर्मा, रंजीत कुमार मिस्त्री, विनोद कुमार आडिल, व्ही .आर. साहू, लखनलाल देवागंन, रितेश अवस्थी, कमल राठोर, बंसत कुमार गोड़, नंद कुमार साहू, पवन कुमार अग्रवाल, कैलाश आगाशे, भारती राठोर, सुचित्रा वर्धन, पूजा मोहिते, स्वाति शर्मा, राजकुमारी दुबे, रूपाली शर्मा गौरी बोराल, अंजीता जंघेल, राकेश लोधी, लखन जेटीसी, चंदप्रकाष निर्मलकर, शंकर लाल साहू, रूद्र कुमार साहू, राजकुमार गिरी, अनिल गेदाम, पुश्यमित्र पान्डेय, विनोद प्रधान, जगदीश मूर्ति, कैलाश कुमार पूरी, ऋशभ कुमार मिस्त्री, सूर्यकांत कश्यप विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी मांग को लेकर रायपुर जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM बनने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे विजय शर्मा : स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न संगठनों के द्वारा लड्डुओं से तौलकर किया गया अभिनंदन