CG CRIME : राजधानी में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस सख्त.. 101 लोगों के विरुद्ध की गई गयी कार्यवाही

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 12 सितंबर 2021

 

 

 

आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आम स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ आम स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत् थाना कोतवाली क्षेत्र के शहीद हमीद नगर, चार नल के पास नेहरू नगर, थाना पंडरी क्षेत्र के व्ही.आई.पी.तिराहा मोड, थाना आजाद चौक के ईदगाहभाठा मैदान, लाखेनगर, थाना मौदहापारा क्षेत्र के फरिश्ता काम्पलेक्स के पास, थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव, रिंग रोड नंबर 02, थाना पुरानी क्षेत्र के भाठागांव, थाना उरला क्षेत्र के सिंघानिया चैक, थाना खमतराई क्षेत्र के भनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, थाना आरंग क्षेत्र के ग्राम चपरीद सहित अलग – अलग थाना क्षेत्रों के आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वाले कुल 101 व्यक्तियों के विरूद्ध अलग – अलग थानों में धारा 36सी का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share
पढ़ें   मनेंद्रगढ़ : 12 फरवरी से 23 मार्च 2024 तक कोलाहल एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध, अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में रखेंगे कड़ी निगरानी