26 Apr 2025, Sat 1:46:11 PM
Breaking

CM का पूर्व CM पर पलटवार : CM भूपेश बघेल ने पूर्व CM डॉ रमन सिंह को कहा : “रमन सिंह को क्यों हो रही तकलीफ” .. वैष्णोदेवी में एक किसान से मिलने के बाद BJP ने ट्वीट करके कहा था इसको संयोग

भूपेश टांडिया

रायपुर 12 सितंबर 2021

 

रायपुर : वैष्णादेवी में एक छत्तीसगढ़ी किसान परिवार की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर सियासी बयानबाजी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पूछा था कि यह संयोग है या राहुल गांधी को खुश करने का प्रयोग? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को उनके बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई तारीफ कर रहा है तो रमन सिंह को तकलीफ क्यों हो रही है।

धमतरी के कोटेश्वर धाम रवाना होने से पहले रायपुर पुलिस लाइन हेलिपैड पर प्रेस से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हमेशा गाय की राजनीति करती है, लेकिन दोनों ने गाय के लिए कुछ किया नहीं। गोबर खरीदी की बात है तो जिस तरह धान के दाम बढऩे से धान का रकबा बढ़ा है, उसी तरह गोबर के भी दाम मिलने से डेयरी की संख्या बढ़ी है। आंकड़े उठा कर इसे देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसा होने से भाजपा के सीने पर सांप क्यों लोट रहा है। रमन सिंह 15 साल तक सीएम रहे, कुछ नहीं कर पाए। अगर कोई व्यक्ति तारीफ कर दे तो उन्हें क्यों परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल गांधी से जम्मू में मिले भागवत वर्मा को तो केवल 85 हजार रुपए ही मिले हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनकों गोबर बेचने के एवज में 3 से 4 लाख रुपए मिल चुके। भागवत वर्मा ने तो स्कूटी खरीदने की बात बताई है, कई लोग तो हवाई जहाज में माता से मिलने जा रहे हैं। कोई मकान बनवा रहा है, कोई शौचालय बनवा रहा है। उसी में कई लोग बच्चों के स्कूल-कॉलेज की फीस दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, जब भागवत वर्मा ने दर्शन के लिए पंजीयन कराया था तो उसे पता था क्या कि राहुल गांधी भी उसी दिन माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

पढ़ें   CG विधानसभा सत्र : नए विधायकों को राजधानी में जमीन आवंटन पर मंथन, रायगढ़ में NH 200 के भू-अर्जन और मुआवजा विवाद पर गरमाई बहस

राहुल के तीन दिन प्रवास का कार्यक्रम भेजा
मुख्यमंत्री ने बताया कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। तीन दिन के प्रवास का कार्यक्रम बनाकर उनके कार्यालय को भेजा गया है। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को भी बस्तर भेजकर प्रवास के कार्यक्रमों की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने राहुल गांधी से बैठक के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ आकर विकास कार्यों को देखने का निमंत्रण दिया था।

Share

 

 

 

 

 

You Missed