धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 14 सितंबर 2021
धमतरी जिला में हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
बारिश के चलते गांव गांव से अनेक प्रकार की समस्या उभर कर सामने आ रही है।
किसी के घर के अंदर पानी घुस गया तो किसी का मकाम पूरा डह गया है। तो वही कई स्कूलो के अंदर काफी पानी भरा हुआ है।
बताते चले की पांडुका से धमतरी रोड़ निर्माण जो हो रहा है वह ग्राम मोहदी एवं जामली के बीच रोड़ पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका है जिससे आवाजाही पूरी तरह से थम गई है।
इस पर लोग सवाल उठा रहे है कि pwd के अंतर्गत जो निर्माण कार्य हो रहा है वह सही तरीक़े से नही हो रहे है और सिर्फ 1 से 2 दिन की बारिश में निर्माण कार्य का पोल खुल रहा है।
बता दे कि रोड के मलबा से कई किसानों की फसल दब चुका है। पूरी तरह से फसल छतिग्रस्त हो चुका है।
फिलहाल रोड के टूट जाने से मगरलोड मोहदी मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है।