लोगों का जीना बेहाल : बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त…कहीं घर में घूंसा पानी तो कहीं ढह गया PWD का रोड

Latest

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 14 सितंबर 2021

 

 

 

धमतरी जिला में हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
बारिश के चलते गांव गांव से अनेक प्रकार की समस्या उभर कर सामने आ रही है।
किसी के घर के अंदर पानी घुस गया तो किसी का मकाम पूरा डह गया है। तो वही कई स्कूलो के अंदर काफी पानी भरा हुआ है।
बताते चले की पांडुका से धमतरी रोड़ निर्माण जो हो रहा है वह ग्राम मोहदी एवं जामली के बीच रोड़ पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका है जिससे आवाजाही पूरी तरह से थम गई है।

 

इस पर लोग सवाल उठा रहे है कि pwd के अंतर्गत जो निर्माण कार्य हो रहा है वह सही तरीक़े से नही हो रहे है और सिर्फ 1 से 2 दिन की बारिश में निर्माण कार्य का पोल खुल रहा है।

बता दे कि रोड के मलबा से कई किसानों की फसल दब चुका है। पूरी तरह से फसल छतिग्रस्त हो चुका है।
फिलहाल रोड के टूट जाने से मगरलोड मोहदी मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है।

Share
पढ़ें   CGPSC के टॉपर लिस्ट पर CM का बड़ा बयान : CM ने BJP को लिया आड़े हाथ, CM ने कहा - 'अगर कोई दस्तावेज है तो हमें दे जांच कराएंगे...लेकिन बेवजह राज्य का माहौल खराब न करे BJP... मेरे पास भी उनके समय की लिस्ट..'