CG ब्रेकिंग : राहुल गांधी के दौरे को लेकर CM भूपेश बोले : “हमारी ओर से कार्यक्रम की सूची बनाकर भेजी गई है…अभी तय नहीं कब आएंगे”

Exclusive Latest रायपुर

भूपेश तांडिया

रायपुर,14 सितंबर 2021

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा है कि हमारी ओर से कार्यक्रम की सूची बनकर भेज दी गयी है, लेकिन अभी में नहीं समझता कि ऐसी पानी बरसात को देखते हुए आना अभी फिलहाल तय नही।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के उतई दौरे पर जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सभी को हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी ।

सीएम ने कहा कि हम सभी हिंदी भाषी हैं, हिंदी के उत्थान के लिए आजादी की लड़ाई भी लड़ी गई और वही हिंदी को संपर्क भाषा जाने की जन भाषा बनाने के लिए महात्मा गांधी के द्वारा कमेटी का गठन किया गया । जिसके लिए विभिन्न राज्यों का दौरा भी उन्होंने किया था मध्य प्रदेश के इंदौर में वे बैठक में आए थे तो आज के समय में हिंदी ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि पूरे विश्व में बोली जाने वाली अंग्रेजी के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी भाषा है ।

सीएम ने बारिश को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में अब अच्छी बारिश हो गई है किसानों की चिंता दूर हो गई है, सभी तरफ से खबरें आ रही है किसानों के मन में जो चिंता की लकीर थी वह अब दूर हो गई ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अब बड़ी खुशी से अपने खेतों में जाकर पानी रोकने का कार्य कर रहे हैं और कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है, जहां हमारे अधिकारी रेस्क्यू करने का काम भी लगातार कर रहे हैं।

पढ़ें   उदयपुर से उगेगा कांग्रेस की उम्मीदों का सूरज? : चिंतन शिविर में प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने उठी मांग, पदयात्रा के जरिये जनमत बटोरने की कोशिश करेगी कांग्रेस

सीएम ने किसान पंचायत पर कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन किया था । किसान पंचायत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं उनका स्वागत है समर्थन मांगेंगे बिल्कुल हम समर्थन करेंगे।

दिवंगत पंचायत शिक्षक नहीं थे शासकीय कर्मचारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 56 दिनों से धरने पर बैठे दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ के परिजनों के लिए कैबिनेट की बैठक में कमेटी गठित की गई है । लेकिन उनका मानना है कि इन कमेटी को खंडित करते हुए तत्काल आदेश जारी करने को कहा जा रहा है जिसको लेकर CM ने कहा कि वो शासकीय कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके शिक्षा के अनुरूप उन्हें नौकरी दी जावेगी उसके लिए कैबिनेट की बैठक में कमेटी गठित की गई है।

Share