भूपेश टांडिया
रायपुर 14 सितंबर 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के उतई दौरे पर जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सभी को हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी कहा कि हम सभी हिंदी भाषी हैं हिंदी के उत्थान के लिए आजादी की लड़ाई भी लड़ी गई और वही हिंदी को संपर्क भाषा जाने की जन भाषा बनाने के लिए महात्मा गांधी के द्वारा कमेटी का गठन किया गया जिसके लिए विभिन्न राज्यों का दौरा भी उन्होंने किया था मध्य प्रदेश के इंदौर में वे बैठक में आए थे तो आज के समय में हिंदी ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि पूरे विश्व में बोली जाने वाली अंग्रेजी के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी भाषा है…
और आगे कहा कि उतई में उत्तम साव जी की स्मृति में समाज के द्वारा कार्यक्रम रखा गया है जिसमे बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में अब अच्छी बारिश हो गई है किसानों की चिंता दूर हो गई है सभी तरफ से खबरें आ रही है किसानों के मन में जो चिंता की लकीर थी वह अब दूर हो गई किसान अब बड़ी खुशी से अपने खेतों में जाकर पानी रोकने का कार्य कर रहे हैं और कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है जहां हमारे अधिकारी रेस्क्यू करने का काम भी लगातार कर रहे हैं।
आदिवासियों के लिए बनी उप समिति को लेकर कहा 1 साल चुनाव में निकला और 2 साल कोरोना में निकल गया बहुत सारी बातें हैं हम लोगों ने पत्रकारों से संपर्क नहीं कर पाए हमारा पूरा प्रयास रहता है कि सभी लोगों से हम मुलाकात करें आदिवासी समाज के लिए बहुत सारी संविधानिक है कोरोना काल के कारण उन लोगों के साथ बैठक नही हो पाई थी। आदिवासी समाज के साथ बैठक हुई बहुत महत्वपूर्ण चर्चाएं भी इस बैठक में हुई है सीएस की अध्यक्षता में हम लोगों ने मंत्रिमंडल उपसमिति को समिति बनाई है। सभी लोग बैठकर विचार-विमर्श करके रिपोर्ट देंगे उसको हमें कैबिनेट में अप्रूवल करेंगे।
किसान पंचायत पर बोले कि सबसे पहले राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन किया था । प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश समथर्न किया है। किसान पंचायत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं उनका स्वागत है समर्थन मांगेंगे बिल्कुल हम समर्थन करेंगे।
राहुल गांधी के आने को लेकर कहा : हमारी ओर से कार्यक्रम की सूची बनकर भेज दी गयी है, लेकिन अभी में नहीं समझता कि ऐसी पानी बरसात को देखते हुए आना अभी फिलहाल तय नही।
दिवंगत पंचायत शिक्षक नहीं थे शासकीय कर्मचारी
पिछले 56 दिनों से धरने पर बैठे दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ के परिजनों के लिए कैबिनेट की बैठक में कमिटी गठित की गई है लेकिन उनका मानना है कि इन कमिटी को खंडित करते हुए तत्काल आदेश जारी करने को कहा जा रहा है जिसको लेकर CM ने कहा कि वो शासकीय कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके शिक्षा के अनुरूप उन्हें नौकरी दी जावेगी उसके लिए कैबिनेट की बैठक में कमिटी गठित की गई है।