आनंद वाकड़े
बलौदाबाजार, 14 सितंबर 2021
लोकसन :- बलौदाबाजार
रिपोर्टर :- आनंद वाकड़े
बलौदाबाजार जिले में वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है । दरअसल बलौदाबाजार में 11 सितंबर को दो अलग-अलग जगहों पर चक्काजाम किया गया था,जिसमे बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने थाना सिटी कोतवाली के बाहर चक्का जाम कर नारेबाजी की थी तो वही भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सनम जांगड़े ने यातायात थाना के बाहर चक्का जाम किया था। दोनो मामलो में करीब 100 से ज्यादा लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरअसल 11 सितम्बर को बलौदाबाजार जिलामुख्यालय में यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े ने कार्यकर्ताओं के साथ यातायात थाना के बाहर चक्काजाम कर हटाने की मांग की गई थी। इसके अलावा बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और समर्थकों ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव को तत्काल निलंबित कर हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया है। दोनो मामलो में बलौदाबाजार मुख्य मार्ग घंटो तक जाम भी हुआ था। जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों मामलों के FIR कर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
बलौदाबाजार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल ने बताया कि 11 सितंबर को बिना अनुमति के यातायात थाना और सिटी कोतवाली थाना के सामने चक्काजाम किया गया था जिससे घंटो तक आमजनता के लिए मुख्य मार्ग बाधित हुआ था जिसके लिए अनेको प्रकार के कठिनाइयों का सामना नगरवासियों को करना पड़ा था। जिसके लिए यातायात थाना के सामने चक्का जाम करने वाले पूर्व विधायक समन जांगड़े समेत 28 नामजद और अन्य लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा सिटी कोतवाली थाना के बाहर चक्काजाम और कोतवाली प्रभारी से अभद्रता से बात करने के चलते विधायक प्रमोद शर्मा समेत 25 नामजद और 40 अन्य लोगो खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चक्काजाम करने वाले लोगो को सीसीटीवी फुटेज के पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।
हालांकि चक्काजाम करने के बाद बलोदबाज़ार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बड़े पैमाने में जिले के थाना प्रभारी समेत आरक्षकों का तबादला किया है । जिसमें यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह और सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव का तबादला कर जिले के अन्य थाने भेजा गया है।