28 Apr 2025, Mon 8:49:44 AM
Breaking

IPL 2021 दूसरा फेज : आज होगा IPL दूसरा फेज का भव्य आगाज…मुम्बई और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला

Media24 News Desk

 

 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज आज यानि 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. लीग की शुरुआत अप्रैल में हुई थी हालांकि कोरोना के मामलों के सामने आने कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. दूसरे फेज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों जब भी आमने-सामने आती हैं तो मुकाबला काफी रोमांचक होता है.

भारत में खेले गए पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं सात में से चार मुकाबले जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है. सुपर किंग्‍स की बात करें तो टीम ने पहले मैच में हार के बाद लगातार 5 मैच जीते. हालांकि 7वें मैच में 218 रन बनाकर भी टीम को मुंबई के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पिछले मुकाबले में मुंबई पड़ी थी भारी
इस सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो जीत मुंबई की हुई थी. कायरन पोलार्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की थी. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. चेन्नई ने 4 विकेट पर 218 रन बनाए. जवाब में मुंबई टीम ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : बैनर में स्थानीय विधायक का फोटो नहीं होने से महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के कार्यक्रम अधिकारी को कलेक्टर ने दिया नोटिस, मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में नहीं था स्थानीय विधायक का फ़ोटो

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कब खेला जाएगा मुकाबला?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI बनाम CSK) IPL 2021 का 30वां मैच 19 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI बनाम CSK)का मैच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मैच किस समय शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI बनाम CSK) का मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस सात बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण होगा?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमआई बनाम सीएसके) मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमआई बनाम सीएसके) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Share

 

 

 

 

 

You Missed