सफाई ठेकेदारों पर जुर्माना : कम संख्या में में ड्यूटी पर पहुंचे थे सफाई कर्मचारी…निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल 40 से अधिक ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 22 सितंबर 2021

 

 

 

रायपुर- निर्धारित संख्या से कम संख्या में नगर निगम रायपुर के अनुबंधित सफाई ठेका कामगार ड्यूटी पर आये. इसकी जानकारी होते ही आज नगर निगम के जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नम्बर 41 एवं महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर 43 के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन करने पहुंची नगर निगम रायपुर की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. दोनों वार्ड क्रमांक 41 एवं 43 में निर्धारित 40 सफाई कामगार से कम संख्या में ठेका सफाई कामगार कार्य पर उपस्थित मिले।

इस पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू को तत्काल वार्ड नम्बर 41 के सफाई ठेकेदार अनिल गिलारे एवं वार्ड नम्बर 43 के सफाई ठेकेदार मेसर्स आदित्य इंटरप्राइजेस को नोटिस भेजकर उन दोनों सफाई ठेकेदारों पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए भविष्य के लिये उन्हें कड़ी चेतावनी देने निर्देशित किया. सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्धारित संख्या में ठेका सफाई कामगारों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड क्रमांक 41 एवं 43 के सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान स्थल पर दिये.

Share
पढ़ें   विकेश बने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र को मिला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व..युवामोर्चा की नयी टीम की हुई घोषणा