ब्यूरो रिपोर्ट
जगदलपुर, 28 फ़रवरी 2025
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की लाश बंद पड़ी लिफ्ट से बरामद हुई है। मृतक 8 दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और इलाज के दौरान अस्पताल से कहीं चला गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बदबू आने पर खुलवाई गई लिफ्ट
मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान प्रकाश इजागिरी (40), निवासी नैमेड, बीजापुर के रूप में हुई है। परिजन उसे 16 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे, जहां उसे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था। 20 फरवरी को वह अचानक लापता हो गया।
अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच पिछले 2-3 दिनों से अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट के पास से तेज बदबू आ रही थी। संदेह होने पर अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट खुलवाई, जहां नीचे शव पड़ा मिला।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक बंद पड़ी लिफ्ट में कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन हालातों में हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच जारी है।