17 Mar 2025, Mon 3:56:02 AM
Breaking

CG के राजधानी में महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी करने का वीडियो वायरल: विवाद गहराया तो मांगी माफी, देखें VIDEO…

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 मार्च 2025

महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके जन्मदिन समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर इसी तरह सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने के मामले में कार्रवाई हुई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। अब महापौर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है।

 

 

महापौर मीनल चौबे ने दी सफाई

बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद मीनल चौबे ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा,

“गलती तो हुई है, बेटे को नियमों से अवगत करा दिया गया है। मैं जनता की सेवा के लिए काम करने आई हूं। यदि मेरे या मेरे परिवारजनों से किसी को तकलीफ हुई है, तो मैं क्षमा मांगती हूं।”

फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।

Share
पढ़ें   बच्चों के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था : महाशिवरात्रि के शुभ दिन से ग्लोबल स्टार सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की होगी शुरुआत, मरीजों के उपचार की विशेष सुविधा, पढ़ें हॉस्पिटल की विशेषताएं

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed