भाजपा का थामा दामन : सौ से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन..जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में किया BJP में प्रवेश

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

 

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव 22 सितंबर 2021

 

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ ग्रामीण एवं खैरागढ़ शहर के तत्वाधान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में आज डोकराभाटा , भीमपुरी , केकराजबोर्ड , बाजगुड़ा , घुरसाटोला , पिरचाटोला , टेकाडीह , खोंघा , शेरगढ़ क्षेत्र के 101 युवाओ ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।


विक्रांत सिंह जी ने बताया कि युवा संगठन की रीढ़ की हड्डी होती हैं जहां हर छोटे छोटे काम के लिए युवा आगे आकर सेवा और संघर्ष के माध्यम से संगठन के लिए परिपक्व होता है , कुछ महीने पहले भी युवा साथियों ने भाजपा कि सदस्यता ग्रहण किए थे आज निश्चित ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं का लाभ आयुष्मान भारत योजना मुफ्त टीकाकरण प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई योजनाओं के लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंच रहे हैं वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके घोषणा पत्र में की गई घोषणा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता , बुजुर्गों को पेंशन और नरवा गरवा घुरवा बारी की योजना के साथ-साथ आज के समय मे बंद गोबर खरीदी योजना को भी निराधार बताया , आज राज्य शासन की योजनाएं सिर्फ कागज पर ही हैं ।
वही मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , विकेश गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू द्वारा बताया संगठन के बारे में बताया गया एवं भाजपा परिवार में स्वागत किया गया ।
इस कार्यक्रम में रामकुमार जोशी , हरप्रसाद वर्मा , भरत वर्मा , रामाधार रजक , सूर्यदामन सिंह , आलोक श्रीवास ,आशीष सिंह , कपिल बैद , महेश गोश्वामी , कमलेश कोठले , शैलेन्द्र मिश्रा , युवा मोर्चा से आयाश सिंह , शौर्यादित्य सिंह , निकेश सिंह , रवि मानिकपुरी , अनीश सिंह ,शुभराज ताम्रकार , समस्त भाजपा के कार्यकर्ता एवं नव प्रवेश कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share
पढ़ें   गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया रायपुर संभाग स्तरीय साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर केन्द्रित पत्रिका का विमोचन