बंद पड़े वाटर एटीएम : लाखों रुपये की लागत से लगाये गए वाटर ATM बंद पड़ा…भाजयुमो द्वारा वाटर ATM को चालू करने ‘निगम आयुक्त’ को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 30 सितंबर 2021

 

 

 

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बिरगांव मंडल द्वारा नगर निगम बिरगांव आयुक्त को बंद पड़े वाटर एटीएम को चालू करने ज्ञापन सौंपा गया बिरगांव निगम के रहवासियों के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए योजन आरंभ की गई थी। जिसमें लगभक 30 लाख रुपये लागत से निर्मित वाटर एटीएम आज जर्जर स्थिति में है।

वाटर एटीएम संचालित करने वाली ऐजेंसी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसे जल्द नियमित रूप से संचालित करने निवेदन किया गया। अगर इस ओर अतिशीघ्र ध्यान नही दिया जाता तो भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगे उग्र प्रदर्शन करेगी।

साथ ही बिरगांव निगम के 40 वार्डों के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रुप से मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गौतम साहू,पार्षद प्रतिनिधि पप्पू वर्मा,भूषण साहू, जय देवांगन जी,जुगल वर्मा ,शशांक मिश्रा ,फोजेश यादव, मोनू मानिकपुरी जी व देवा वर्मा अन्य शामिल कार्यकर्ता गण शामिल थे।

Share
पढ़ें   रायपुर पहुंचे दो केंद्रीय मंत्री:- कई कार्यक्रमों में ले रहे हिस्सा, कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा....