ब्रेकिंग वीडियो : विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला आज भी जारी, CM भूपेश बघेल बोले : “विधायक आते-जाते रहते हैं…गए हैं आ जाएंगे…”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ के विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है । आपको बताते चलें कि इससे पहले विधायक, 24 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे और उस समय बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला था । दरअसल फिर से कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा कांग्रेस पार्टी बदलने वाली है, इसको लेकर विधायक फिर से दिल्ली जाने लगे हैं ।

 

 

 

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दरअसल विधायक पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए जा दिल्ली जा रहे हैं । उनका वहां किसी से मुलाकात नहीं होगा । एक विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम यहां अपने मर्जी से आ रहे हैं, हमें भी पता है कि हमारी मुलाकात ना तो वेणुगोपाल से होगी, ना पुनिया से होगी और ना ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी से होगी, फिर भी हम दिल्ली आएं है ।  सूत्र बताते हैं कि यहां सभी विधायक पार्टी हाईकमान के ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं । इस वजह से दिल्ली जा रहे हैं।

इतना तो तय है कि जो विधायक दिल्ली जा रहे हैं वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में ही दिल्ली कूच कर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा नजारा लगभग एक महीना पहले देखने को मिल चुका है ।

दिल्ली में मौजूद विधायक ने दावा किया है कि आज और कल छत्तीसगढ़ से अधिकतर विधायक दिल्ली पहुचेंगे । विधायक का कहना हैं कि लगभग 50 से ज्यादा विधायक आज और कल में दिल्ली पहुँच जाएंगे ।

पढ़ें   बूस्टर डोज की शुरुआत : आज से पूरे प्रदेश में होगी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत...इन लोगों को लगेंगे 'बूस्टर' का सबसे पहला डोज

 

 

आज कौन-कौन विधायक गये

लक्ष्मी ध्रुव, विनय भगत,ममता चन्द्राकर और इन्द्रशाह मंडावी रवाना हुए है ।

विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मीडिया इसके पीछे क्यों पड़ी है, विधायक आते-जाते रहते हैं, कोई राजनीतिक घटनाक्रम हुई क्या? गए हैं आ जाएंगे। हर व्यक्ति स्वतंत्र है कोई आदमी आए जाए जब कोई राजनीतिक घटनाक्रम हो तब जोड़ा जाना चाहिए, जब कोई घटना ही नहीं घट रही है तो उसे राजनीतिक चश्मे से क्यों देखा जा रहा है । 

 

देखें लाइव

Share