5 Apr 2025, Sat 12:05:14 AM
Breaking

15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शामिल होने CM हुए दिल्ली रवाना, बोले : “…कांग्रेस की पहली लिस्ट…”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा कर रही है । नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है । केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के सभी दावेदारों पर चर्चा होगी और माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर इस बैठक में लग जाएगी, हालांकि अभी लिस्ट जारी होने में 2 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा,  क्योंकि अभी पितृ पक्ष है और कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार कहते आ रहे हैं कि पितृपक्ष होने के कारण नाम जारी नहीं किया जाएगा ।

 

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पितृपक्ष जाने के बाद ही कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी, हालांकि आज सभी 90 विधानसभा सीटों पर सहमति बन जाएगी । ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस की पहले लिस्ट नवरात्र के पहले दिन 15 अक्टूबर को जारी होगी ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदान करेंगे 2161 शिक्षकों नियुक्ति पत्र

 

 

 

 

 

You Missed