10 May 2025, Sat 10:35:55 AM
Breaking

VIDEO दिल्ली से लौट रहे विधायक :दिल्ली गए कांग्रेसी विधायक लौट रहे रायपुर, विधायक बोले – राहुल गांधी और पी एल पुनिया आएंगे रायपुर, यहीं होगी मुलाकात और सारी बात, MEDIA24 न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली/रायपुर, 04 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायक स्पेशल विमान से राजधानी रायपुर वापस लौट रहे हैं । आपको बताते चलें कि लगभग 4 से 5 दिन पहले विधायकों का नई दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हुआ था और अभी तक 25 से 26 विधायक दिल्ली पहुंच चुके थे । ऐसे में विधायकों ने निर्णय लिया है कि अब छत्तीसगढ़ की धरती पर वापस आया जाएं ।

 

आपको बता दें कि विधायक ने मीडिया24 न्यूज़ को बताया कि कल रात, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से बात की है और पीएल पुनिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आकर सभी विधायकों से बात की जायेगी । विधायक ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए मामले का निपटारा जब हो जाएगा, तब राहुल गांधी भी पीएल पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ आएंगे और यहां विधायकों की बैठक लेंगे ।

CG में आगे क्या? : दिल्ली गए विधायक वापस रायपुर लौटेंगे, कल शाम सभी विधायक आएंगे रायपुर, पढ़िए दिल्ली में क्या हुआ?

ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश प्रभारी के साथ राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आएंगे और सीएम के मसले पर विराम लगा कर हीं यहां से लौटेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि विधायक दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद आगे क्या कदम उठाते हैं ।

पढ़ें   भगवान के द्वार में CM : CM भूपेश बघेल पहुँचे दूधाधारी मठ, भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की, महंत रामसुंदर दास ने भेंट किया कृष्णवट

विधायक लौट रहे दिल्ली से

Share

 

 

 

 

 

You Missed