29 Apr 2025, Tue 3:29:02 PM
Breaking

CG में 4 दिन की मासूम की हत्या : महिला ने की अपने ही भतीजी की हत्या, चार दिन की बच्ची को कुएं में फेंक मार डाला, पढ़िये किन कारणों से हुई हत्या

प्रमोद मिश्रा
कसडोल, 05 अक्टूबर 2021

बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । इस खबर को पढ़कर शायद आप भी यहीन नहीं कर पाएंगे कि एक महज चार दिन की नवजात शिशु को उसकी ही चाची ने मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार नवजात के सगी चाची ने ही नवजात को कुएं में फेंक कर निर्मम हत्या कर दी। कसडोल पुलिस अनुसार आरोपी चाची को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

आरोपी महिला

पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत पिकरी गांव का है जहां एक महिला ने अपने जेठानी से जलन के चलते जेठानी के 4 दिन के नवजात को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पिकरी गांव में रात के समय बच्चे की चोरी होने खबर मिली थी। जिसकी सूचना कसडोल थाने में दी गयी जिसके बाद पुलिस नवजात की तलाश में जुट गई और सबके होश उस समय उड़ गए जब नवजात की लाश उसके घर के कुएं में ही मिली। बच्चे को कुएं से बाहर निकलकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया। चूंकि 4 दिन का नवजात चलकर कुए तक नही जा सकता था जिसकी हत्या होने घर वालो से पूछताछ की गई जिसमें नवजात के सगी चाची ने अपना जुर्म कबूल किया। कसडोल पुलिस अनुसार आरोपी चाची को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

 

 

Share
पढ़ें   कांग्रेस ने तेल कंपनियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में किया शिकायत

 

 

 

 

 

You Missed