कवर्धा में हुए भगवा ध्वज के अपमान को लेकर ‘प्रबल प्रताप सिंह जूदेव’ ने दिया बयान… कहा : “मौत मंजूर है लेकिन भगवा ध्वज का अपमान नहीं”

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 6 अक्टूबर

 

 

 

 

भगवा ध्वज का अपमान भारतीय संस्कृति का मर्यादा भंग है। मौत मंजूर है पर हमें भगवा ध्वज का अपमान बर्दास्त नहीं। औकात में रहें वरना औकात बता दी जाएगी।भारत के एक एक इंच ज़मीन पर भगवा का हक है ये बात और है कि सहिष्णुतावस हिंदुत्व ने सबको छोटे भाई का दर्जा दिया और यही हिंदुत्व की खूबसूरती भी है।जिन्हें पता नहीं वो अपने आकाओं से पूछें कि उनके धर्म का इतिहास कितना पुराना है। चन्द गुंडा तत्व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की हिमाकत ना करें वरना कुचल दिए जायेंगे।थोड़ी पारिवारिक विवशता है वरना कवर्धा से बहुत दूर नहीं हूं मैं। संयम जरूरी है पर अपमान की कीमत पर नहीं। शासन प्रशासन सचेत रहें और न्यायपूर्ण व्यवहार एवम कार्यवाही करें ।अगर तुष्टीकरण का प्रयास हुआ तो ये आंदोलन और उग्र होगा।फिर इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

 

Share
पढ़ें   कोयला घोटाले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित