विधायकों के आरोप पर मंत्री का जवाब : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया विधायकों के आरोप पर जवाब, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम बोले : “विधायकों के आरोप बेबुनियाद….विधायकों को सार्वजनिक बयानों से….”

Bureaucracy Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अक्टूबर 2021

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कांग्रेसी विधायकों द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर बयान दिया है । स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विधायकों द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद है । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि विधायकों को सार्वजनिक बयानबाजी से बचना चाहिए ।अनुशासनहीनता के सवाल पर डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने कहा कि पार्टी, अनुशासनहीनता पर निर्णय लेगी ।

 

 

 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ डॉक्टर प्रेमसाय काम ने कहा कि क्योंकि ट्रांसफर अभी आपसी समन्वय से ही हो रहे हैं, ऐसे में विधायकों द्वारा आरोप लगाना पूरी तरीके से बेबुनियाद है । आपको बताते चलें कि कल शाम कुछ विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पहुंचे थे और उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री पर पैसे का लेनदेन कर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था । इसके बाद से प्रदेश की सियासत काफी गर्म हो गई थी क्योंकि ऐसा पहला मौका था जब सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपने ही पार्टी के मंत्री के ऊपर पैसे का लेनदेन कर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था ।

CG अपने ही मंत्री के खिलाफ मोर्चा : कांग्रेस के विधायकों ने लगाया स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम पर लेनदेन कर ट्रांसफर करने का आरोप, विधायक बोले – मंत्री के खिलाफ शिकायत CM से करेंगे

CG अपने ही मंत्री के खिलाफ मोर्चा : कांग्रेस के विधायकों ने लगाया स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम पर लेनदेन कर ट्रांसफर करने का आरोप, विधायक बोले – मंत्री के खिलाफ शिकायत CM से करेंगे

छत्तीसगढ़ में अभी लगा है ट्रांसफर पर बैन

पढ़ें   मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने बदली भावेश की जिंदगी : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से भावेश बना मेडिकल स्टोर का मालिक, हर माह 25 हजार से अधिक की हो रही कमाई

विदित हो कि अभी छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है और आपसी समन्वय से ही किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का ट्रांसफर हो रहा है । ऐसे में विधायकों द्वारा लगाए गए आरोप पर पार्टी क्या निर्णय लेती है देखने वाली बात होगी । प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता की बहुत सारी बातें सामने आ रही है । ऐसे में देखना होगा कि विधायकों द्वारा मंत्री पर लगाये गये आरोप और सार्वजनिक रूप से बयानबाजी को पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में लेती है या नहीं ।

Share