प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अक्टूबर 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सीएम हाउस में ‘राम वन गमन पर्यटन पथ और माता कौशलिया, चन्द्रखुरी के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी पौराणिक स्थली को संवारने के काम कर रहें हैं ।सीएम ने कहा कि आज माता कौशिल्या जी के मंदिर चन्द्रखुरी से इसकी शुरुआत करेंगे । सीएम ने कहा कि भगवान राम को छत्तीसगढ़ के लोग भांचा मानते हैं, छत्तीसगढ़ में भांजे का पैर छूने की परंपरा है । सीएम ने कहा कि भगवान राम को आप जिस रूप में देखें उस रूप में आप राम को देख सकते है। कुछ लोग भगवान राम को वोट दिलाने के नाम में देखते हैं । बीजेपी पर कटाक्ष करते सीएम ने कहा कि सत्ता पाने के लिए बीजेपी राम का नाम का सहारा लेती हैं लेकिन सरकार में जब आई तो न तो कौशिल्या माता जी के मंदिर के लिए कुछ किया और न हीं राम गमन वन पथ को लेकर कुछ बीजेपी ने किया हैं । कवर्धा मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छोटे मुद्दे को जानबूझकर बड़ा बनाया गया है,जिन्होंने इस मामले को बड़ा बनाने की कोशिश की हैं उनपर जरूर संख्त से संख्त कार्रवाई की जाएगी । शिक्षा मंत्री के सवाल ओर सीएम भूपेश बघेल कुछ नहीं कह पाए ।
देखें सीएम लाइव
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=450495263023844&id=1331101267025049