राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रण देने कल गुजरात रवाना होंगी संसदीय सचिव शकुंतला साहू, गुजरात के CM के साथ मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने देंगी निमंत्रण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अक्टूबर 2021

कसडोल विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू कल गुजरात के लिए रवाना होंगी । आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है । जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के विधायक अलग-अलग राज्यों में जाकर उस राज्य के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण देंगे ।

 

 

 

गुजरात के लिए संसदीय सचिव शकुंतला साहू और सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े को सरकार ने जिम्मा दिया है । इसके लिए कल शुक्रवार को संसदीय सचिव शकुंतला साहू गुजरात के लिए रवाना होंगी ।

 

शकुंतला साहू ने मीडिया24 से बातचीत में कहा कि कल गुजरात जाने का कार्यक्रम है और वहां जाकर मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर हम छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए उन्हें आमंत्रण देंगे । शकुंतला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार यहाँ आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करा रही हैं ।

CG में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव* : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को शानदार बनाने देश के सभी राज्यों में जाएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, राज्यों के दलों को करेंगे आमंत्रित, शकुंतला साहू गुजरात में जाकर नृत्य दलों को करेंगी आमंत्रित

CG में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को शानदार बनाने देश के सभी राज्यों में जाएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, राज्यों के दलों को करेंगे आमंत्रित, शकुंतला साहू गुजरात में जाकर नृत्य दलों को करेंगी आमंत्रित

Share
पढ़ें   Bemetara: तैयारी में लापरवाही बरतने पर भड़के कलेक्टर, कई अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस