8 May 2025, Thu 12:07:10 AM
Breaking

भाव – विभोर हुए CM बघेल : भगवान श्री राम के गानों को सुनकर भाव विभोर हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… CM ने ‘खंजरी’ बजाकर कलाकारों के साथ की संगत.. देखें वीडियो

भूपेश टांडिया

रायपुर 7 अक्टूबर

छत्तीसगढ़ की पौराणिक नगरी चंदखुरी में आज राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन एवं माता कौशल्या मंदिर के नए स्वरूप में लोकार्पण के समारोह में जब वहां मंच पर नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे।

उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर किया आभार व्यक्त, सेटअप रिविजन सहित विभाग की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए दिया धन्यवाद

 

 

 

 

 

You Missed