प्रमोद मिश्रा, रायपुर।
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में हुई किसान घटना मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत गरम है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लखीमपुर के पीड़ितों को 50-50 लाख देने की घोषणा के बाद राज्य का विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुखर है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उन्हें राजस्थान जाकर वहाँ के पीड़ितों को भी मुआवजा देने का आग्रह किया है।
भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने बाकायदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम स्लीपर कोच का टिकट भी करवा दिया और टिकट को ट्वीट भी किया है।
भाजपा नेता देवजी भाई पटेल के इस ट्वीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म होने के आसार दिख रहे हैं।
पढ़िये ट्वीट-
प्रिय @bhupeshbaghel जी!
आपकी दिल्ली से यूपी तक कि मेहनत छत्तीसगढ़ की कर्जदार जनता देख रही है।
और पूछ रही है..
-कर्ज हमे भरना है तो अनुदान दूसरे राज्य मे क्यों?
-हमारे पीड़ित किसानों को क्यों नहीं?
@INCChhattisgarh @BJP4CGState
@shivprakashbjp @blsanthosh
@PurandeswariBJP 1/3 https://t.co/Qkdq3s5zeR