राज्यपाल के नाम ज्ञापन : कवर्धा मामले पर कार्यवाही को लेकर देवांगन समाज आया सामने…प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Latest रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 12 अक्टूबर 2021

 

 

 

 

दुर्गेश देवांगन ( देवांगन समाज के सदस्य ) निवासी कवर्धा ज़िला – कबीरधाम के ऊपर 3 अक्टूबर  को हुए प्राणघातक हमले के परीपेक्षय में छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के सभी लोग क्षुब्ध है । वर्ग विशेष सम्प्रदाय के समूह के द्वारा किए गए हमले से पूरा समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है ।

 

हमारी धार्मिक आस्थाओं एवं अभिव्यक्ति के ऊपर सुनियोजित उद्देश्य से कुचलने का कार्य किया गया है । भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति विशेष सम्प्रदाय के समूह के द्वारा न हो ऐसी शासन से अपेक्षा । देवांगन समाज पीड़ित व्यक्ति एवं उसके परिवार की पूर्ण रुपेण की सुरक्षा शासन एवं प्रशासन से चाहते है ऐसी घटना को कारित करने वाले लोगों पर आपराधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही के तहत न्यायलीन जाँच तत्काल किया जाए । उपरोक्त बिंदुओ पर समुचित कार्यवाही न होने की स्थिति में समाज आंदोलन हेतु बाध्य होगा , जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी ।ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रभारी चंद्रजित देवांगन महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण भवानी देवांगन प्रदेश युवा सदस्य राजू देवांगन , तुलेश देवांगन आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   सभी जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खुलेंगे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : श्याम बिहारी जायसवाल