मॉर्निंग ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर में CRPF की स्पेशल ट्रेन के पास हुआ धमाका, धमाके से CRPF के 4 जवान हुए घायल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन के पास धमाका हो गया । धमाका हो जाने से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए । आपको बताते चले कि रायपुर पुलिस ने इस विषय पर बयान जारी करते बताया कि आज सुबह झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी की शिफ़्टिंग हो रही थी । सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया, जिससे छोटा ब्लास्ट हुआ । ब्लास्ट से 4 जवान घायल हुए थे,जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है । शेष 3 जवान फर्स्ट देकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए ।

 

 

 

आपको बता दे कि यह घटना सुबह 6:30 बजे की है । घायल जवान को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल जवान के पैर, हाथ और कमर में फ्रेकचर है । घायल जवान का इलाज कर रहे डॉक्टर नीरज पांडे ने बताया कि फिलहाल घायल जवान को ओटी(ऑपरेशन थेटर) में रखा गया है । डॉक्टर ने बताया कि अभी फिलहाल जवान खतरे से बाहर है ।

 

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : 12 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आएंगे छत्तीसगढ़....सीएम साय आज जनदर्शन में सुनेंगे आम जनता की समस्या....भाजपा प्रदेश कार्यालय सहायता केंद्र में आज वित्त मंत्री सुनेंगे आम लोगो व कार्यकर्ताओ की समस्या....कांग्रेस कल मनाएगी क्रांति दिवस.... पढ़े पूरी खबर...