कसियारा में चार दिनों तक चलने वाले सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू, शकुंतला बोली : “संत कबीर के संदेश आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2021

मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियारा में आयोजित चारदिवसीय संत समागम समारोह में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू अतिथियों सहित शामिल हुई एवं संत कबीर जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि धार्मिक एवं सत्संग कार्यक्रमों के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं।उन्होंने पूरे देश और विश्व को एक नया विचार और संदेश दिया जिसे जीवन मे आत्मसात कर समाज मे ब्याप्त बुराइयों, आडंबरों, पाखंडों, छुआछूत, भेदभाव व अंधविश्वास की भावना को खत्म किया जा सकता है। शकुंतला साहू ने सत्संग कार्यक्रम आयोजित करने पर ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में गांव के प्रत्येक ब्यक्ति को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

 

 

कार्यक्रम में शकुंतला साहू

इस मौके पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सरपंच एवं ग्राम वासियों की मांग पर हीरा सिंह पटेल के घर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण कराने एवं कबीर कुटी निर्माण हेतु 5.00 लाख एवं बालिका सुवा समूह हेतु स्वेच्छानुदान से 10 हज़ार देने की घोषणा की । साथ ही शकुंतला साहू ने अतिथियों सहित फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मौजूद शकुंतला साहू व अन्य

कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, ललिता यदु जनपद सदस्य, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. , प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु. जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा.,मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ,डॉ टेकराम साहू उपाध्यक्ष, भरत साहू,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,विनोद अनंत, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा, अजय बारवे, श्यामू विश्वकर्मा,टीकाराम साहू, त्रिभुवन वर्मा, कली मुल्ला अंसारी,रूपलाल कुर्रे,अरविंद गोयल, विवेक मनहर,रामेश्वर साहू,कली राम पटेल,गजेंद्र पैकरा,रामलाल पैकरा,गांधी साहू,प्रतीत निषाद महंत दीनदयाल साहेब, हीरालाल साहेब ,साध्वी चंद्रकला साहेब ,भागचंद पटेल सरपंच, कृष्ण कुमार कोसले सरपंच परसाडीह,काशीराम घृतलहरे ,रामलाल पैकरा सरपंचचिरजा ललिता पटेल बलिस्टर पटेल अध्यक्ष गुरु कृपा ग्रंथ समिति हीरालाल पटेल राम पटेल कन्हैया लाल पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल रमापति पटेल राममूर्ति पटेल, श्री कुमार यादव पंच गण श्रद्धालुगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   किसानों के खाते में आया पैसा : किसानों के खातों में डाली गई 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की राशि, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बोली : "हमारे CM और कृषि मंत्री, किसानों के चेहरों में मुस्कान देने वाला काम करते हैं"