राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव : कल से शुरू होगी ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ , जानिए महोत्सव के पहले, दूसरे और तीसरे दिन कौन – कौन होंगे मुख्य अतिथि

Latest TRENDING छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर
फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

रायपुर 27 अक्टूबर 2021

 

 

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की अनोखी आदिवासी संस्कृति,लोककला और पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक कदम उठाया जा रहा है। जिसमें 28 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक रायपुर के साईंस कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

प्रदेश में दूसरी बार आयोजित किए जा रहे नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही अन्य देशों के कलाकार होंगे। इस आयोजन में फिलीस्तीन, नाइजीरिया थाईलैण्ड, श्रीलंका, मालद्वीव के आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य अतिथि और सीएम भूपेश बघेल के अध्यक्षता में होगी

जानिए-पहला दिन कौन होगा मुख्यतिथि….

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। वहीँ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके रात 8 बजे आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव’ के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।

महोत्सव का दूसरे दिन का मुख्य अतिथि….

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 के दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री एस चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।

तीसरा दिन.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को रात्रि आठ बजे साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।

पढ़ें   CM भूपेश बघेल चुनाव प्रचार में : यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोल हमला, ट्वीट कर बोले : "अमित शाह ने पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया...छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे.."

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में ये होगा आकर्षण का केंद्र….
राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन मार्च पास्ट के साथ भव्य राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आगाज होगा। महोत्सव में कलाकार पारंपरिक नृत्य पेश करेंगे। इसके लिए विभाग ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 राज्यों और विदेश की चार टीमें नृत्य प्रस्तुति देंगी। वहीं कुल 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। विदेशी कलाकारों द्वारा आकर्षक तरीके से प्रस्तुति देकर प्रदेशवासियों का मन्त्र मुग्ध करेंगे।

Share