राज्योत्सव की तैयारी : राज्योत्सव की तैयारी हेतु कलेक्टर ने ली बैठक , अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

आकेश्वर यादव

बलरामपुर 27 अक्टूबर 2021

 

 

बलरामपुर : राज्योत्सव 1 नवंबर 2021 का कार्यक्रम सुव्यस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो, इस आशय से कलेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई। राज्योत्सव का कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर कुंदन कुमार ने विभाग प्रमुखों को अपने विभाग की प्रदर्शनी आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को भी लाभान्वित करने को कहा। कार्यक्रम सुचारू एवं सुव्यस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो इस हेतु कलेक्टर के द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई। जिला स्तर पर आयोजित होने वाला राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त आदिवासी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन किया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत से चयनित सांस्कृतिक दलों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच व्यवस्था लोक निर्माण विभाग, जिला खनिज अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर एवं नगर पंचायत अधिकारी राजपुर तथा जिला रोजगार अधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विभाग के द्वारा होगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले राज्य एवं क्षेत्र के कलाकारों के लिए आवास व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी द्वारा किया जाएगा। अतिथियों एवं सांस्कृतिक दलों की स्वाल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था खाद्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र व वितरण की व्यवस्था राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में फूल-माला एवं पुष्पगुच्छ की व्यवस्था उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था आबकारी विभाग, बलरामपुर द्वारा किया जाएगा। मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों के लिए स्वाअल्पाहार की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी द्वारा किया जायेगा। राज्योत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार का दायित्व जनसंपर्क विभाग तथा कार्यक्रम में साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था मत्स्य पालन विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा अनुभाग अधिकारी राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर, जिला सेनानी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा शांति एवं यातायात की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेट्स तथा बांस बल्ली की व्यवस्था वनमण्डाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग बलरामपुर के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, कुर्सी एवं बैठक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बलरामपुर के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी की व्यवस्था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के द्वारा की जाएगी।

Share
पढ़ें   केंद्र सरकार चांवल खरीदी : छत्तीसगढ़ प्रदेश से केंद्र सरकार इस बार खरीदेगी 60 लाख टन से भी अधिक चावल..केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने दी लिखित सहमति.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट