9 Apr 2025, Wed 2:07:21 PM
Breaking

CG में धान खरीदी पर ‘रार’ : धान खरीदी की तारीख पर BJP का विरोध, बृजमोहन बोले : “1 नवंबर से धान की खरीदी करे सरकार, जब इवेंट कराने के लिए पैसा, तो किसानों को देने के लिए क्यो नहीं?”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं । दरअसल, सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने कल बयान दिया था कि सरकार इस बार 1 दिसंबर से किसानों की धान खरीदी करेगी । मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 1 दिसंबर से नहीं बल्कि 1 नवंबर से धान की खरीदी होनी चाहिए । बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार के पास इवेंट कराने के लिए पैसा है, तो फिर किसानों के लिए देने के लिए क्यों नहीं है । बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी किसानों से करनी चाहिए जो अभी 15 क्विंटल है ।

 

राज्य में हो रहे इवेंट को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार और हमला करते हुए कहा कि इवेंट कंपनी में सरकार के ही लोग हैं, जिन्हें फायदा पहुँचाने के लिए इवेंट के आयोजन सरकार के तरफ से किया जा रहा है । बृजमोहन अग्रवाल ने मांग की है कि किसानों को एकमुश्त धान की राशि दी जाए ।

Share
पढ़ें   रायपुर में बुलडोजर की एंट्री : सबसे अधिक मतों से विजयी हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल की गुंडों को कड़ी चेतावनी, बोले : "गुंडे या तो सुधार जाएं वरना सुधार दिए जायेंगे"

 

 

 

 

 

You Missed