लोकार्पण एवं भूमिपूजन : मंत्री शिव डहरिया ने इस क्षेत्रवासियों को दिया विकास कार्यों की सौगात…2 करोड़ 30 लाख रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

शैलेष राजपूत

तिल्दा नेवरा 28 अक्टूबर 2021

 

 

 

तिल्दा-नेवरा। नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा क्षेत्रान्तर्गत करीब दो करोड़ तीस लाख तेईस हजार रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया । उन्होंने इस अवसर पर तिल्दा-नेवरा वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामिण अंचलों तक जनसामान्य को बुनियादी सुविधा मुहैया कराना सरकार प्राथमिकता है । उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के बावजूद राज्य के सभी क्षेत्रै में विकास एवं निर्माण का कार्य अनवरत रूप से जारी रहा है । आगामी दिनों में विकास कार्यों को और गति मिलेगी । मंडी डहरिया ने कहा की भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए किसी भी तरह के संसाधन की कोई कमी नहीं होगी ।कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया का क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों सहित नगर पालिका के पदाधिकारियों ने भब्य एवं आत्मीय स्वागत किया ।

मंडी डांक्टर शिवकुमार डहरिया ने तिल्दा-नेवरा नगर में जिन विकास कार्यों व निर्माण का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया , उनमें पौनी पंसारी योजना के तहत निर्मित पसरा ,गोठान निर्माण, डां.भीमराव आंबेडकर मंगल भवन, तालाब गहरी करण सहित अन्य कार्य शामिल हैं । मंत्री शिवकुमार डहरिया ने तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के तहसील साहू संघ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शरीक हुए ।वहीं खरोरा परिक्षेत्र के ग्राम मूरा में प्रवास कर जनसंपर्क करते हुए विकास कार्यों की जायजा लिया ।
नगरीय प्रशासन मंत्री डां.शिवकुमार डहरिया ने तिल्दा-नेवरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 में बीस लाख छियानबे हजार रुपए की लागत से निर्मित पौनी पंसारी चबुतरा का लोकार्पण किया ,वहीं वार्ड क्रमांक 22मे नरवा ,गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत अठारह लाख बियानबे हजार रुपए की लागत से निर्मित गोठान का भी लोकार्पण किया ,इसी तरह वार्ड क्रमांक 22मे नवनिर्मित एक करोड़ अठाईस लाख रुपए की लागत की सर्ध सामाज डां.भीमराव आंबेडकर मांगलिक भवन का लोकार्पण किया । डां. शिवकुमार डहरिया ने वार्ड क्रमांक 20मे राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत छत्तीस लाख रुपए की लागत से निर्मित बन्नू बाई तालाब का गहरी करण ,पचरीकरण, एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया ।इसी तरह से विकास कार्यों को गति देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री ने पौनी पसारी योजना अन्तर्गत 26लाख तैंतीस हजार रुपए की लागत से आगामी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया । इस अवसर पर नगरपालिका तिल्दा-नेवरा के अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया , खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र जनकराम वर्मा ,पूर्व नगर पालिका तिल्दा-नेवरा अध्यक्ष महेश अग्रवाल के आलावा कांग्रेस के वरिष्ठ क्षेत्रिय नेताओं सहित नगरपालिका तिल्दा-नेवरा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   जिम्मेदार कौन? : गरीबों के हक पर डाला जा रहा है डाका, हितग्राहियों को नही मिल रहा हक का पूरा राशन, पढ़िए पखांजूर से प्रसेनजीत साहा की खास रिपोर्ट