7 Apr 2025, Mon 10:18:54 PM
Breaking

CG में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई : 7 करोड़ के टैक्स चोरी के आरोप में कारोबारी को जेल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सुभाष अग्रवाल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में जीएसटी डिपार्टमेंट की छत्तीसगढ़ यूनिट के अफसरों की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । मिनाल ट्रेडर्स के मालिक सुभाष अग्रवाल को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । दरसल, सुभाष अग्रवाल के ऊपर 6.77 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है ।  सेंट्रल जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने 16 अक्टूबर को भिलाई की मिनाल ट्रेडर्स नाम की कंपनी में तलाशी ली थी। इस दौरान कुछ दस्तावेज बरामद हुए। जिनकी जांच में यह बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। कर चोरी के मामले में मिनाल ट्रेडर्स के मालिक सुभाष चौहान को जीएसटी के अफसरों ने पकड़ कर कोर्ट में पेश किया है। रायपुर की टीम ने गिरफ्तारी भिलाई से की। गुरुवार को कोर्ट ने सुभाष चौहान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

 

जानकारी के मुताबिक जीएसटी के अफसरों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मिनाल ट्रेडर्स ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाया। इन क्रेडिट को हासिल करने के लिए 36 करोड़ से भी ज्यादा के नकली बिल का इस्तेमाल किया गया। कारोबारी सुभाष चौहान ने 1.53 करोड़ की कीमत के सामान को बिना किसी बिल के बेच दिया। इस जांच के बाद अब कारोबारी सुभाष चौहान के खिलाफ जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सुभाष ने बना ली नकली कंपनियां

सेंट्रल जीएसटी से जुड़े अफसरों ने बताया कि सुभाष चौहान मामले में छानबीन जारी है। अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा के पतों पर कुछ कंपनियां बनाईं और इनकी मदद से टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाते रहे। जब दस्तावेजों के आधार पर अफसरों ने जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि कंपनियां असल में मौजूद ही नहीं है, सिर्फ दस्तावेजों में उन्हें दर्शाया गया है। लगातार सेंट्रल जीएसटी के अफसरों की टीम भिलाई और रायपुर में सुभाष चौहान के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही है जिनमें और भी खुलासे हो सकते हैं।

Share
पढ़ें   Agnipath Sceme: भाजपा नेता CA अमित ने अग्निपथ पर बताया दिलचस्प एंगल... कहा-'वास्तव में Jobs इतने होंगे कि युवाओं के पास रहेंगे विकल्प'.. समझें

 

 

 

 

 

You Missed