CG बिग ब्रेकिंग : CRPF के जवान ने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, चार जवानों की मौत, तो 3 जवान हुए घायल

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 08 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथी जवानों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की है । इस फायरिंग में 3 जवानों की मौत हो गई है वहीं 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं ।जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में CRPF जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चला दी। वारदात में मौके पर तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

इलाज के लिए ले जाते

इनमें से 1 जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में किसी बात को लेकर CRPF के 50वी बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने ​ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

वारदात में कई जवान घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय तीन जवानों की सांस थम गई। 4 अन्य घायल जवानों को तेलंगाना के भद्राचलम इलाज के लिए भेजा गया है। 4 में से एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक विवाद क्यो हुआ और कैसे हुआ?, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है । वहीं इस घटना को लेकर अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों के बयान सामने नहीं आए हैं।

50वीं बटालियन सीआरपीएफ के लिंगनपल्ली शिविर, पीएस मारईगुडा, जिला सुकमा की घटना के बारे में विवरण

इस घटना में सीटी/जीडी एफ.नं. 1100110058 रीतेश रंजन ने तड़के लगभग 3.15 बजे पीएस मारईगुडा के तहत सी/50 लिंगलपल्ली में कंपनी कर्मियों पर गोलियां चलाईं और इस घटना में 07 कर्मी घायल हो गए तथा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत भद्राचलम क्षेत्र अस्पताल ले जाया गया है।

पढ़ें   CG विधानसभा ब्रेकिंग : मानसून सत्र का चौथे दिन गूंजेगा CGMSC की दवा खरीदी गड़बड़ी, बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण का मुद्दा, प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल

चिकित्सा अधिकारी की घोषणा के अनुसार निम्नलिखित 04 कर्मियों की मृत्यु की सूचना है:
1)एफ.नं. 110048785 सीटी/जीडी धनजी
2)एफ.नं. 105318732 सीटी/जीडी राजीव मंडल
3)एफ.नं. 110047315 सीटी/जीडी राजमणि कुमार यादव

4)एफ.नं. 110047494 सीटी/जीडी धर्मेंद्र के.आर.

और बाकी 03 कर्मी जिनका इलाज चल रहा है, वे हैं:

1)एफ.नं. 045200602 डब्ल्यू/सी धनंजय केआर सिंह:

2)एफ.नं. 045206772 सीटी/जीडी धर्मात्मा कुमार

3)एफ.नं. 175040149 सीटी/बीयूजी मलय रंजन महाराणा।

आगे की अपडेट

01) मृतक चार जवानों में से तीन बिहार और एक पश्चिम बंगाल से हैं।

02) तीन घायलों में से दो को रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है और एक का भद्राचलम में इलाज चल रहा है।

03) आईजी सीआरपीएफ, एडिशनल एसपी कोंटा लिंगनपल्ली कैंप पहुंच चुके हैं।

04) आईजी बस्तर, कलेक्टर सुकमा और एसपी सुकमा भी मौके पर जाएंगे।

05) आरोपी जवान रितेश रंजन को सुबह 04:00 बजे से अपनी संतरी ड्यूटी करनी थी। ड्यूटी के लिए तैयार होने के बाद उसने बैरक में सो रहे अन्य जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

 

 

Share