प्रमोद मिश्रा
सुकमा, 08 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां नक्सलियों ने ग्रामीणों को छोड़ दिया है । आपको बताते चलें कि शुक्रवार को चार ग्रामीण और शनिवार को एक ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था । उसके बाद सर्व आदिवासी समाज के साथ ग्रामीणों ने भी नक्सलियों से अगवा की थी कि ग्रामीणों की मांग की थी आज सुबह सुकमा जिले के बटेर गांव के ग्रामीण वापस गांव पहुंच चुके है । जहां अपने साथ हुई घटना की आपबीती बताई। बता दें कि शुक्रवार को चार और शनिवार को 1 ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। सभी बटेर गांव के रहने वाले हैं। इस घटना की पुष्टि के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी।
सर्व आदिवासी समाज ने रिहाई की अपील की थी। एसपी ने भी ग्रामीणों के माध्यम से रिहाई कराने की पहल की थी। नक्सलियों के चंगुल से रिहा होने के बाद गांव पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पांच में दो ग्रामीणों की जमकर पिटाई की है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन ग्रामीण सुरक्षित है।
कल ही एसपी सुनील कुमार ने इस घटना की जानकारी दी थी कि ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था ।