प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी । इस बार शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर 2021 तक चलेगा । 5 दिनों तक चलने वाले सत्र में कुल 5 बैठके होंगी । आज शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है ।
सत्र में इस बार किसानों के मुद्दे के साथ शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता के साथ कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला कर सकती है । शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार हो सकता है । आपको बताते चले कि बीजेपी इस बार धर्मांतरण, कवर्धा मामले को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है ।