भूपेश टांडिया
रायपुर 14 नवंबर 2021
पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर आज विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पुष्प अर्पित किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि
आज हमारे स्वतंत्र भारत के पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत के गरीबी बेरोजगारी मिटाने में यहां के एकता के लिए यहां के सौहाद्र के लिए जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ भारत को मजबूत करने की कोशिश की आज उनका योगदान पूरे भारत में याद किया जाता जा रहा है उनके बच्चों के प्रति जो प्रेम है बाल दिवस के रूप में याद करते हैं उन्होंने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर भारत को जो नई दिशाएं दी पंचशील का सिद्धांत दिया उन सभी बातों के लिए हर भारतवासी उनको नमन करते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से आज हम उनको नमन करने आए हैं और संकल्प लेते हैं कि उनके बताए हुए मार्ग पर दिशा निर्देश पर आगे बढ़ते रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष का बयान कोरोना कम नहीं हुआ तो दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री
आगामी 13 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया है। अभी तक कोरोनावायरस मुक्ति नहीं मिली है उसको देखते हुए 13 तारीख को सत्र बुलाया गया है। जिस ढंग से नवंबर में हम देखेंगे कि कोरोनावायरस अगर कम हो जाता है तो कोरोना के लेकर कुछ छूट दे सकते हैं। जैसे पिछले विधानसभा में हम लोगों ने दर्शकों को आने नहीं दिया था अगर कोरोनावायरस केस ज्यादा हुआ तो दर्शकों को विधानसभा में एंट्री नहीं दी जाएगी।
अगर कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा या कम होगा तो कुछ अंश में प्रवेश की सुविधा दी जाएगी बाकी जो शासकीय कार्य है होंगे।