15 May 2025, Thu 1:41:18 AM
Breaking

सराहनीय : NSUI प्रदेश सचिव भावेश यादव के तत्वाधान में युवा मितान क्लब ने किया नगर की साफ-सफाई

भूपेश टांडिया

कसडोल / रायपुर 14 नवंबर 2021

 

कसडोल। नगर के युवा क्लब के युवा साथियों ने आज नगर की साफ-सफाई किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नगर के युवा नेता व NSUI छ.ग. के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने बताया कि नगर के बाजार चौक स्थित तालाब में बने मंदिर परिषर व नहाने के घाट में लगातार शराबियों का अड्डा बना पड़ा था, जहाँ डिस्पोजल व दारू की शीशिया पड़ी रहती थी जहाँ आने-जाने वालों को चोट लगने का खतरा बना रहता था और गन्दी के कारण पूरा परिसर बदबू से भरा रहता था।

जिसे हमारे युवा मितान क्लब(युवा संगी) के तत्वधान में मंदिर परिसर व नहाने के घाट का सफाई किया गया। जिसमें युवा मितान क्लब के साहिल यादव , सुरेश, शिब्बू, अर्जुन, दीपक, किशन, राहुल,धनंजय, बबलू, सूर्या, विकाश, अनीश,मनीष, प्रितेश, आदि सदस्य मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की दूरभाष निदेशिका का विमोचन

 

 

 

 

 

You Missed