प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 नवंबर 2021
मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकियों के हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे विशेष विमान से छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। जहां पुराना एयरपोर्ट टर्मिनल में उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। इस दौरान CM भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। कल मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान एयरपोर्ट पर शहीद विप्लव त्रिपाठी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे ।
आपको बता दें कि दो दिन पहले मणिपुर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निवासी कर्नल सहित 5 जवान शहीद हो गए। कर्नल की पत्नी और 5 साल के बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई। असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
रीवा सैनिक स्कूल से की पढ़ाई की शुरुआत
30 मई 1980 को जन्मे विप्लव ने मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी । उनके पिता सुभाष त्रिपाठी एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं । वहीं, उनकी मां आशा त्रिपाठी रिटायर्ड लाइब्रेरियन हैं । स्कूल की पढ़ाई के बाद विप्लव ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में एडमिशन लिया और उसके बाद देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी जॉइन किया ।
2001 में विप्लव रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन हुए । उसके बाद उन्होंने वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज से कमांड का कोर्स किया । आपको बताते चले कि विप्लव के छोटे भाई अनय त्रिपाठी ने भी रीवा सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी । वो भी आर्मी में हैं और इस समय शिलांग में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर पोस्टेड हैं ।
आर्मी में जाने के लिए दादा ने किया प्रेरित
कर्नल त्रिपाठी को देश सेवा की प्रेरणा अपने दादा से मिली । कर्नल त्रिपाठी के दादा किशोरी मोहन त्रिपाठी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । अपने दादा से ही प्रेरित होकर ही उन्होंने सेना की वर्दी पहनने की ठानी थी ।