विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन : संसदीय सचिव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण, ग्रामवासियों और शाला प्रबंधन समिति ने किया संसदीय सचिव का आतिशबाजी से स्वागत

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 नवंबर 2021

कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू ने लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन अपने विधानसभा क्षेत्र में किया है । संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने हाई स्कूल भवन 93 लाख रु ,सार्वजनिक शौचालय 3 लाख 50 हज़ार रु की लोकार्पण एवं 16 लाख रु के पंचायत भवन व 10 लाख रु की साहू समाज सामुदायिक भवन की भूमिपूजन की ।

 

 

सरपंच एवं ग्रामीणों के मांग पर महामाया माता देवालय के लिये 5 लाख रु एवं 2 गली कांक्रीटीकरण के लिए 11 लाख 50 हज़ार रु की सौगात भी संसदीय सचिव ने दी है ।

कार्यक्रम में विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते शकुंतला साहू में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं में 2018 में सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफी एवं किसानों के धान को 2500 रु में खरीदने का काम किया साथ ही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशु पालकों से 2 रु किलो में गोबर खरीदी कर रही है जिसमे पशुपालक एवं किसान खुशहाल है।

कार्यक्रम में कार्यों का लोकापर्ण करती संसदीय सचिव

शकुंतला साहू ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को ₹9000 प्रति एकड़ आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि मक्का, कोदो, कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रदान की जाएगी।साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता ₹6000 प्रति वर्ष की होती है। अनुदान के रूप में यह आर्थिक सहायता कृषि मजदूर के परिवार की पहचान करके प्रदान की जा रही है।

पढ़ें   शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से रायपुर लेकर आएंगे चेस ओलम्पियाड टॉर्च, पंडित दीनदयाल आडिटोरियम के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपेंगे 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा व विशिष्ट अतिथि सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पलारी, एल्डरमेन झड़ी राम कन्नौजे, किसान नेता सुकालू राम यदु ,जनपद सदस्य दीपक साहू ,विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ,वरिष्ठ नेता बाबू खान रहे।

प्रमुख रूप से सरपंच गनेश शंकर जायसवाल ,सीता राम साहू ,मनहरण शर्मा ,धनसाय साहू ,रवि बंजारे महामंत्री ,देवेंद्र साहू ,दुलेचंद साहू ,पुनाउ साहू ,मंतराम साहू ,महेश्वर वर्मा ,ओमप्रकाश फेकर ,खोरबहरा राम साहू ,लेख राम साहू ,कश्यप मार्कण्डेय ,गणेश साहू ,भरत साहू ,शिवकुमार साहू ,साधू राम साहू ,कली राम साहू ,कुलदीप साहू ,लखेश्वर साहू ,लाला राम साहू ,शंकर साहू ,ताम्रध्वज साहू ,मोंटू साहू ,संतोष साहू ,देवक पटेल ,हीराऊ साहू ,लहाराम साहू ,शिव वर्मा एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Share