CG में बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, बाइक सवार तीनों युवक एक ही गांव के

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

धमतरी, 18 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है । इस बार घटना धमतरी जिले में घटित हुई है । तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन युवक काल के गाल में समा गए । हादसे में मारे गए तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और किसी काम से निकले थे। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन के बारे मे कुछ पता नहीं चल सका है। हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, नगरी के कल्लेमेटा गांव निवासी अमृत पुत्र डोमार, राम प्रकाश पुत्र दशरथ और भुवनेश्वर पुत्र सहदेव तीनों एक बाइक पर देर रात कहीं निकले थे। तीनों की उम्र 24 से 26 साल बताई जा रही है। रात करीब 12.30 बजे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और भाग निकला। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर ही पड़े थे।

सड़क दुर्घटना में मृतक

इस बीच किसी ने लड़कों को सड़क पर पड़े देखा तो पुलिस को फ़ोन किया। सूचना पर पुलिस सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। कुछ देर बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : PM मोदी देंगे एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात...केंद्रीय इस्पात मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा...CM विष्णुदेव साय गुजरात दौरे पर...सचिन पायलट लेंगे कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक..पढ़ें आज की बड़ी खबरें...