वैट पर ‘तकरार’ : राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का सरकार पर हमला, विष्णुदेव साय बोले : “कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के पैसा को असम, यूपी के चुनाव में बहा रही है, सरकार नहीं मानी तो ईंट से ईंट बजा देंगे”, 20 नवंबर को प्रदेश भर में चक्काजाम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 नवंबर 2021

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार द्वारा वैट कम नहीं किये जाने को लेकर हमला बोला है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब केंद्र ने निर्णय लिया था , तब से ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने कहा था कि लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । विष्णुदेव साय ने कहा कि यहां की सरकार कोई विकास के काम नहीं कर रही है । विष्णुदेव साय ने सरकार पर आरोप लगाया कि यहां के पैसों को यूपी और असम के चुनाव में बहाया जा रहा है । विष्णुदेव साय ने कहा कि गौठान तो बन गया लेकिन गौठानों से गाय गायब है । विष्णुदेव साय ने कहा कि गांवों में विकास नहीं हो रहा है । विष्णुदेव ने कहा कि सरकार से लोगों का मोह अब भंग होने लगा है ।

 

 

 

20 को बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल के वैट में कटौती को लेकर बीजेपी 20 नवंबर को प्रदेशभर में चक्काजाम करने वाली है । विष्णुदेव साय ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो ईंट से ईंट बजा देंगे ।

 

 

Share
पढ़ें   CGPSC का नया कार्यालय : CM भूपेश बघेल ने नए कार्यालय का किया लोकार्पण, CM बोले : "पी.एस.सी. की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ी है"