कृषि बिल वापस : कृषि बिल वापस लेने का बीजेपी ने किया स्वागत, धरमलाल कौशिक और अरुण साव बोले : “प्रधानमंत्री का निर्णय किसानों के हित में, किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

मदकूद्वीप, 19 नवंबर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने आज बड़ी घोषणा की, जिसमें तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है । इस निर्णय का बीजेपी ने भी स्वागत किया है । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री, अगर कोई भी निर्णय लेते हैं तो बहुत सोच समझ कर लेते हैं और हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं । धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों को अब अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कह दिया है कि अब तीनों कृषि कानून भी वापस लिया जाएगा ।

 

 

 

सबसे बड़ी खबर : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान, कहा- आंदोलन खत्म करें किसान, किसानों को नहीं समझा पाए

सबसे बड़ी खबर : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान, कहा- आंदोलन खत्म करें किसान, किसानों को नहीं समझा पाए

मोहन भागवत के दौरे को लेकर पीएल पुनिया के बयान का जवाब देते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे भारत देश में कांग्रेस का अस्तित्व कहीं बचा नहीं है, लगातार कांग्रेस की जमीन पूरे देश से की खिसकती जा रही है इसलिए पीएल पुनिया ऐसे बयान दे रहे हैं । धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के सपोर्ट से ही धर्मांतरण का खेल, खेला जा रहा है और बीजेपी घर वापसी के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और आगे वृहद स्तर पर लोगों को आने धर्म में वापस लेन के लिए काम करेंगे ।

पढ़ें   नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, पेड़ काटकर-सड़क खोदकर मार्ग किया अवरूद्ध

अरुण साव ने भी किया समर्थन

बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है । अरुण साव ने कहा कि किसानों को अब अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए ।

Share