देवरीकला में संसदीय सचिव शकुंतला साहू का हुआ स्वागत, देवरी कला में भव्य कलश भ्रमण सुआ नृत्य समारोह में हुई शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 नवंबर 2021

कसडोल विकास खण्ड के भंवरपाठ चौक ग्राम देवरी कला में देवउठनी के पावन अवसर पर कार्तिक भगवान स्थापना एवं कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य कलश भ्रमण सुआ नृत्य का कार्यक्रम सुश्री शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई ।

 

 

कार्यक्रम में शकुंतला साहू

इस अवसर पर शकुंतला साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि सुआ,कर्मा, पंथी, ददरिया, राऊत नाच छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है । शकुंतला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने भूपेश बघेल विविध कार्यक्रम करा रहे है ,इस तरह के आयोजनों से हमारी परंपराओं व लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर व मंच मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजक समिति को बधाई व शुभकामनाएं दी।साथ ही सरपंच एवं ग्रामीणों के मांग पर सामुदायिक भवन कवर (पैकरा )समाज के लिए 6 लाख 50 हजार रु एवं आयोजन कर्ता युवाओं को 15 हज़ार रु की जनसंपर्क राशि की घोषणा की ।

कार्यक्रम में मौजूद भीड़

इस अवसर पर मोहर साय चेलक पूर्व जनपद सदस्य ,नीरेन्द्र छत्रिय महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल,रामखिलावन डहरिया पार्षद ,सेवती कैवर्त पार्षद ,जनपद सदस्य शिद्धान्त मिश्रा ,ललिता यादव ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस , चंदन साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि कर नगर पंचायत कसडोल, विकास यादव पार्षद ,सुनील कुमार साहू विधायक प्रतिनिधि कसडोल, कांता बाई पैकरा सरपंच , भरत दास मानिकपुरी सरपंच छरछेद , कमल सिंह कंवर सरपंच अमाखोहा , हरिराम कैवर्त सोशल मीडिया जिला प्रभारी ,फूल सिंह सिदार युवा नेता ,मिथिलेश धीवर ,बोधन दास वैष्णव ,नयन दास ,साहेब लाल पैकरा ,रामाधार यादव, मान सिंह पैकरा ,श्यामसुंदर पैकरा ,बलराम पैकरा ,देव सिंह पैकरा , मंच संचालक दिनेश कुमार दुबे एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में स्वास्थ्य विभाग की दबिश : कसडोल में बिना अनुमति संचालित निजी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, 12 को नोटिस